Site icon Pratap Today News

चाइल्डलाइन ने बिछुड़ी बालिका को परिजनों से मिलाया

अलीगढ़ उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन ने दस जून को बाल कल्याण समिति के माध्यम से प्राप्त हुई बालिका को परिजनों से मिलवाया चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि चौधरी बाड़ा थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर की रहने वाली बालिका सुहेरा खान उर्फ़ नर्गिस उर्फ़ जिकरा पुत्री अली खान उर्फ़ जान मोहम्मद की सात संतानों में सबसे छोटी है वह नौ जून को घर से नाराज़ होकर निकल आई थी जिसे जीआरपी द्वारा महिला हेल्पलाइन को सौंपा गया था महिला हेल्पलाइन द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे अग्रिम आदेशों तक चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया चाइल्ड लाइन ने बालिका से बात कर उसके परिजनों से संपर्क किया बालिका की माँ शन्नो बेगम ने बताया कि बालिका पूर्व में भी तीन बार घर से निकल चुकी है, जिसे परिजन दिल्ली, मुंबई एवं लखनऊ से वापस ले कर आये थे बालिका का कहना था उसके परिजन उसके ऊपर जिन्न होने का शक करते हैं तथा मौलानाओं के पास ले जाते हैं, जबकि वह पूर्ण रूप से ठीक है पिछली बार परिजन जब उसे लखनऊ से लेकर आये थे तो कह दिया था कि अब निकल जाए तो वापस मत आना बालिका इसी बात को लेकर परिजनों से खिन्न थी इसलिए अपना पता व् नाम अलग अलग बता रही थी लेकिन महिला हेल्प लाइन की काउन्सलर रश्मि व् सीमा के काफी समझाने के बाद बालिका ने अपने घर का मोबाइल नंबर बता दिया आज प्रात: बालिका के परिजन एवं उसके भाई चाइल्ड लाइन कार्यालय आये जहाँ बालिका के भाई आसिफ ने बताया कि परिवार के सभी लोग बालिका की सलामती को लेकर काफी चिंतित थे चाइल्ड लाइन के बालिका को सुरक्षित पा कर उनके चेहरे खिल गए चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य नीलम सैनी सभी परिजनों को लेकर बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुँची जहाँ उसे कागजी कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version