टप्पल में चल रहे प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी ने खैर में इंटरनेट सेवाएं दिनांक 11 जून शाम 5 बजे तक की बंद
News Editor
अलीगढ़ टप्पल में हुए प्रकरण को लेकर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनपद अलीगढ़ में धारा 144 द. प्र.सं.के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अलीगढ़ में शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी मोबाइल कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही इंटरनेट सेवा कल 10 जून अपराह्न 5 बजे से 11 जून शाम 5:00 बजे तक खैर क्षेत्र में बन्द करने के निर्देश पारित किए हैं इस अवधि में इंटरनेट से सभी लूप लाइन और लीज लाइन भी निष्क्रिय तथा बंद रहेंगीं बीएसएनएल सहित सभी इंटरनेट सर्विस प्रदाता कम्पनी इंटरनेट सेवा देने का कार्य नहीं करेंगीं एडीएम सिटी राकेश मालपानी ने बताया कि जिन कंपनियों ने नेट सेवा अभी तक बंद नही की है उन कंपनियों के प्रतिनिधियों से बंद कराने की बात की जा रही है जल्द ही नेट सेवा बंद करा दी जायेगी