Site icon Pratap Today News

नोएडा के पत्रकार अनुज शुक्ला की गिरफ्तारी से नाराज कानपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों ने डीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

कानपुर नोएडा के पत्रकार अनुज शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय समेत सभी पदाधिकारियों व पत्रकारो ने इस घटना की निंदा करते हुए डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार के खिलाफ पत्रकारों का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मांग की है कि पत्रकारों पर हो रहे जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे यह प्रदेश सरकार की तानाशाही है। गौरतलब है कि बीते दिनों नोएडा में टीवी चैनल के सम्पादक अनुज शुक्ला द्वारा सरकार व समाज मे किसी भी बात को पहुंचाने पर सम्पादक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। साथ ही तीन पत्रकारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया जिसके बाद इस घटना की निंदा करते हुए कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने इस मामले में मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडे ने बताया कि इस तरह से पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को पत्रकार सदस्य बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही मांग करते है कि जल्द से जल्द हमारे पत्रकार साथियों को रिहा कर उन पर जो भी दर्ज फर्जी मुकदमा है उनको जल्द से जल्द खत्म किया जाए अन्यथा कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकार साथी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को मजबूर होगा

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
नीरज जैन
Exit mobile version