Site icon Pratap Today News

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा युवा द्वारा मासूम ट्विंकल के लिए कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

अलीगढ़ महानगर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा युवा द्वारा एक कैंडल मार्च स्टेट बैंक चौराहे से निकाला गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए महानगर संयोजक तनुराग वार्ष्णेय ने कहा कि जब तक ट्विंकल बिटिया के हत्यारों को फांसी नहीं दी जाएगी तब तक किसान मोर्चा युवा खामोश नहीं बैठेगा उस ढाई साल की बिटिया के साथ जो भी किया गया है वह कुछ लोगों की गंदी मानसिकता को दर्शाता है कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने बलात्कार के ऊपर नया कानून बनाने की भी मांग की जिसमें दोषी पाए जाने पर तत्काल फांसी की सजा सुनाई जाए पंकज शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष,विक्की चौधरी महानगर सह संयोजक, संजू मिश्रा महानगर महासचिव,सौरभ गुप्ता,अमित गुप्ता, विनीत यादव, प्रदीप सूर्यवंशी, मनोज चौधरी नंबरदार ,तनु मिश्रा ,महेश पार्षद, आदित्य पंडित ,सौरव सारस्वत ,पारस ठाकुर, रोहित, अंशुल आदि मौजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version