हिंदू जागरण मंच के हिंदू नेता संजू बजाज और उनके संग तमाम कार्यकर्ताओं को टप्पल में हो रही महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे सभी कार्यकर्ताओं को देहली गेट जलालपुर चौकी पर हिरासत में लेकर चौकी पर बिठाया
News Editor
अलीगढ़ गत दिनों ढाई वर्ष की मासूम बेटी टिंकल की निर्मम तरीके से हत्या करने के मामले में आज हिन्दू जागरण मंच हरिगढ़ के दर्जनों कार्यकर्ता हिंदूवादी नेता संजू बजाज की अगुवाई में देहली गेट चौराहे से मोटर साइकिलों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए टप्पल में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हो रही हिन्दू पंचायत में भाग लेने के लिये निकले थे रास्ते में जलालपुर चौकी पर बेरिकेटिंग लगाकर थाना देहली गेट पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओ को रोक लिया गया काफी जदोहद करने के पश्चात सीओ प्रथम विशाल पांडे भी मौके पर पहुंच गए प्रशासन से नौंकझोंक होने व टप्पल जाने की जिद पर अडने पर हिंदूवादी नेता संजू बजाज एवं अन्य साथियों को हिरासत में लेकर जलालपुर चौकी पर बिठा लिया प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कठोर कार्यवाही का आश्वासन देकर छोड़ दिया गया हिंदूवादी नेता संजू बजाज ने कहा है कि टप्पल में गत दिनों बेटी टिंकल की निर्मम हत्या के विरोध में आज हिन्दू पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमे फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता डॉ0 साध्वी प्राची मुख्य वक्ता के रूप में आने वाली थी सूचना पर कार्यकर्ताओं के साथ टप्पल के लिये निकले ही थे कि प्रशासन को भनक लगते ही रास्ते मे रोककर हिरासत में ले लिया गया बाद में कठोर कार्यवाही का आश्वासन देकर छोड़ दिया गया है बताया कि हिन्दू जागरण मंच खैर इकाई दो बार पीड़ित परिवार से मिलकर पूर्ण रूप से साथ खड़े होने की बात कहकर सांत्वना देकर आये हैं आज प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था की बात कहकर रोक दिया गया दो दिन बाद पीड़ित परिवार से हिन्दू जागरण मंच जिला एवं महानगर की टीम के साथ मिलने जाएंगे युवा महानगर अध्यक्ष ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को फांसी सजा होनी चाहिये जिससे ऐसी जघन्य अपराध करने की किसीकी हिम्मत न हो सके महामंत्री शिवकुमार ने कहा है कि इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले केवल विशेष समुदाय के लोग ही है जो टारगेट करके हिन्दू बहन बेटियों के साथ घटनाओं को अंजाम देते है महानगर मंत्री संदीप तिवारी महानगर उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता शुभम वार्ष्णेय विक्की वार्ष्णेय जिला मंत्री सनी कुमार दीपक कुमार लाले माहौर चंद्रमोहन गगन सोनू माहौर देवेन्द्र राजपूत ओमप्रकाश सांवरिया सूरज जैन सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे