Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ शहर की दो बड़ी समाजसेवी संस्था आहुति और राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना दल ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के दाना पानी के लिए नई बस्ती में एक साथ जल पात्र वितरण किए

अलीगढ़ सामाजिक संगठन आहुति व राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना दल के संयुक्त तत्वावधान में पक्षियों के लिए जल पात्र वितरण करने का एक भव्य छटवां कार्यक्रम अलीगढ़ महानगर के नई बस्ती क्षेत्र के पंजाबी क्वाटर्स स्थित गुरुद्वारे पर सम्पन्न हुआ आहुति सांगठन ने इस कार्यक्रम में 58 पात्र बांटे इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय जनता जिसमें सिख समाज के अधिक लोग थे को संबोधित करते हुए आहुति अध्यक्ष ने कहा कि आज वायुमण्डल के तापमान में निरन्तर वृद्धि हो रही है ,परिणामस्वरूप चारों ओर हाहाकार है ,इसका कारण पेड़ों का अत्यधिक कटान है हम समाज के विकास के नाम पर प्रकृति का

विनाश कर रहे है इस परिस्थितियों में हमें प्रकृति के सभी जीवों का संरक्षण करना होगा राष्ट्रभक्त वीर वीरांगना दल की संस्थापिका स्नेह शर्मा ने कहा कि पक्षियों की रक्षा करना मानव समाज का नैतिक दायित्व  है और समाज में प्रकृति के इन निरीह जीवों के प्रति करुणा का जो भाव जागृत हुआ है इसका निरन्तर विस्कार करना होगा इस अवसर पर सरदार भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दया व करुणा का भाव हृदय में रखना सच्ची ईश्वर भक्ति है उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अशोक वार्ष्णेय सहित रवीन्द्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय, हंसपाल गुप्ता, दीपक जैन, मुकेश सिंघल लिम्का ,शैलेन्द्र वार्ष्णेय,तेजपालसिंह ,भूपिंदरसिंह ,गुरदीपसिंह ,राजेंद्रकुमार ,विचित्र सिंह,पप्पू अरोरा,किरन दीप,हरमीत कौर, राजू वर्मा पवन कुमार आदि सैकड़ो क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version