Site icon Pratap Today News

थाना सुरीर से सफाई के नाम पर हरे पेड़ों की कटाई

जिला मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र  कराहरी टेंटीगाव मार्ग पर सड़क किनारे सफाई के नाम पर जीसीबी चला कर एक तरफ से हरे पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है जो भी हरा भरा पेड़ जेसीबी के पंजे की जद में आ रहा है उसे अपनी बलि देनी पड़ रही है चंद पैसे बचाने के खातिर ठेकेदार हरे पेड़ों को उजाड़ कर सड़क किनारों को वीरान बना रहा है विश्व पर्यावरण दिवस को बीते अभी चंद घंटे ही गुजरे है कि कराहरी टेंटीगाव मार्ग पर ठेकेदार की मनमानी के चलते हरे पेड़ों को उजाड़ने का मामला सामने आ गया जहां सड़क किनारों की सफाई के नाम पर धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों को उजाड़ा जा रहा है ठेकेदार मजूदरो के पैसे बचाने की खातिर जेसीबी चलाकर हरे भरे पेड़ों को उजाड़ने पर तुला हुआ है। पेड़ों के अवैध कटान और हरियाली कमहोने के कारण जहां गर्मी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है और मौसम चक्र भी पूरी तरह प्रभावित हो चुका है बाबजूद इसके कुछ ठेकेदार अधिकारियों से साथ साथ गांठ के चलते ऐसी घटना को अंजाम दे रहे है एक ओर शाशन प्रशाशन ओर समझदार नागरिकों द्वारा पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का नारा देकर पेड़ों को बचाने की मुहिम चलाई जा रही है तो दूसरी और ऐसी घटनाओं को देखकर हृदय द्रवित हो उठता है। राह से गुजर रहे राहीगर कल्लन सोनी, जितेंद्र, पवन,सोनू छत्रपाल,आदि ने पेड़ उजाड़ रहे जीसीबी चालक और  ठेकेदार से पेड़ो जो उजाड़ने के बारे में जानकारी करनी चाही तो ठेकेदार बचता नजर आया और सिर्फ झाड़ियों को काटने की कहने लगा। ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस मामले में जांच की मांग की है

  संवाददाता
शिवशंकर शर्मा
Exit mobile version