Site icon Pratap Today News

एएफटीवीआई से जुड़े एक्टर सुज़ैल खान पांच दर्जन से अधिक टीवी सीरियल में कर चुके हैं काम

अलीगढ़ स्थानीय उदयीमान कलाकारों को सही दिशा प्रदान कर फ़िल्म आदि में मौका दिलवाने बाले ऑलिवुड फ़िल्म एंड टीवी इंस्टिट्यूट से एक और विख्यात कलाकार जुड़ गये हैं अब एक्टिंग सीखने बाले लोगों को सिने व टीवी एक्टर सुजेल खान हुनरमंद बनाएंगे एएफटीवीआई पर एक्टर सुज़ैल खान का पुष्प गुच्छ भेंट कर एक्टर भूपेंद्र सिंह व पंकज धीरज ने स्वागत किया एक्टर सुज़ैल खान पिछले एक दशक से अधिक समय से सिने व टीवी जगत से जुड़े हुए हैं और 60 से अधिक टीवी सीरियल व फिल्मों में काम कर चुके हैं इस दौरान फ़िल्म निर्देशक सोनू सिकंदर,एक्टर राजा राणा, सरफराज खान, डेनिस प्रमिंजर, कप्तान भारती आदि मौजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version