मुख्यमंत्री के चहीते नगर आयुक्त भाजपा शहर विधायक की शिकायतों को सुनकर कर रहे हैं अनसुना जिसके चलते बार-बार करनी पड़ रही है जिलाधिकारी से शिकायत
News Editor
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के लाडले नगर आयुक्त के कार्यों की तारीफ करते हुए जहां उनकी पीठ थपथपा रहे हैं वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री के लाडले नगर आयुक्त उनके ही पार्टी के विधायक की शिकायतों को सुनकर भी अनसुना कर रहे हैं इसी के चलते काफी समय से शहर विधायक संजीव राजा शहर के हर वार्ड की साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त के शिकायत अनसुनी करने पर बार-बार जिला अधिकारी से डीएम वार रूम की हेल्पलाइन पर नगर आयुक्त और उनके कर्मचारियों की शिकायत लगातार कर रहे हैं पर नगर आयुक्त हैं कि उनकी कान पर कोई जू तक नहीं रेंग रही है आज भी जब महानगर के शिवपुरी वार्ड 48 में सफाई न होने की शहर विधायक संजीव राजा ने डीएम वार रूम पर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान लिया और नगर निगम को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए और नगर आयुक्त हैं कि शहर विधायक की शिकायत को भी सुनकर अनसुना कर देते हैं अब देखना होगा कि क्या शहर विधायक मुख्यमंत्री के लाडले नगर आयुक्त से शहर को गंदगी से मुक्त करा पाते हैं या नहीं