Site icon Pratap Today News

मां सेवा समिति के तत्वाधान में सारसौल स्थित सैटेलाइट बस अड्डे पर लगाई गई शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन शहर विधायक संजीव राजा एवम् सेवा प्रबंधक रोडवेज संजीव यादव द्वारा फीता काट कर किया गया

अलीगढ़ मां सेवा समिति के तत्वाधान में सारसौल स्थित सैटेलाइट बस अड्डे पर लगाई गई शीतल जल प्याऊ का उद्घाटन शहर विधायक संजीव राजा एवम् सेवा प्रबंधक रोडवेज संजीव यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इसके उपरांत शहर विधायक द्वारा बस अड्डे पर पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर बोलते हुए शहर विधायक ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में  बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों हेतु शीतल जल प्याऊ लगाकर मां सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा मानव सेवा का अति उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है जल की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती इसके उपरांत शहर विधायक ने अधिकारियों के साथ बस अड्डे पर बनने वाले टीन शेड, हाल ही में चलाई गई जनरथ सेवा की बसों के संचालन,गांधी पार्क बस अड्डे पर स्थित प्राचीन मंदिर के आसपास अतिक्रमण एवम् मसूदाबाद पर निर्माणधीन बस अड्डे की प्रगति के विषय में भी जानकारी ली संजीव राजा ने  अधिकारियों को टीन शेड के निर्माण को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिया इस अवसर पर एआरएम बुद्ध विहार आलोक दास, ए आर एम अलीगढ़ डिपो लोकेश राजपूत, एआर एम वित्त यू पी सिंह, एस एस आई राजेन्द्र सोनकर, राजेन्द्र वार्ष्णेय चीफ, प्रदीप पेंटर,भाजपा रघुवीर पुरी  मंडल अध्यक्ष आे पी लाला, पार्षद योगेश सिंघल, नीलेश उपाध्याय, सुरेश पचौरी, मां सेवा समिति के महामंत्री नरेंद्र व्यास, कार्यक्रम संयोजक गौरव शर्मा, पंकज शर्मा, राजकुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र मिश्रा, गिरीश शर्मा, सुधा सिंह, रजनी राजपूत, गिरीश गुप्ता, सुंदर लाल सोनकर, अनिल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनोज राजपूत, सुभाष, वी शुभानू, अरुण पचौरी, विष्णु कुमार, डॉक्टर सचिन, नत्थू सिंह, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version