राममन्दिर निमार्ण हेतू श्रीराम महाआरती का आयोजन धूमधाम से किया गया
News Editor
अलीगढ़ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महानगर द्वारा विशाल महाआरती का आयोजन नंदनवन कॉलौनी शिव मंदिर मैलरोज बाईपास अलीगढ़ पर किया गया जिसमें बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि अलीगढ़ महानगर के हर नगर और गली में अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बने ऐसे संकल्प को लेकर महा आरतियां समय-समय पर पूर्व में भी होती आई हैं और जब तक अयोध्या में प्रभु राम जी का मंदिर नहीं बन जाता तब तक इन आरतीयों का क्रम नहीं रुकेगा बजरंगदल महानगर का प्रत्येक कार्यकर्ता शहर में मठ मंदिर गोरक्षा एवं हिन्दू मान बिंदुओं की रक्षा के लिए तन मन धन से खड़ा है और बहुत जल्द जुलाई माह में एक विशाल महाआरती का आयोजन अलीगढ़ जनपद में रहेगा जिसमें जनपद के सभी धर्माचार्य एवं प्रमुख मंदिरों के पुजारी महाआरती
में रहेंगे कार्यक्रम का सफल संचालन रितेश वर्मा ने किया कार्यक्रम संयोजक हर्षित हिन्दू,कुलदीप ठाकुर,विकास ठाकुर,चिराग वार्ष्णेय रहे महाआरती कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष शेखर शर्मा, मयंक कुमार,महानगर सहमंत्री रितेश रिंकू महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज, सतीश मुर्ति,लकी, प्रियांशु, अंशुल, शुभ्रान्त वार्ष्णेय, एवं महानगर मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त आदि मौजूद रहे