प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ़ ने ईद के पावन पर्व पर सभी को ईद की मुबारकबाद दी
News Editor
अलीगढ़ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा एवं महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने ईदगाह पर ईद मुबारक के मौके पर शहर मुफ्ती जनाब खालिद हमीद साहब और जनाब मौलाना शाह गिल साहब एवं पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खां एवं अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान को ईद की मुबारकबाद दी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने सभी देशवासियों प्रदेशवासियों एवं अलीगढ़ वासियों को ईद की मुबारकबाद दी एवं कहा कि ईद एकता और भाईचारे का प्रतीक है इस ईद हमें त्याग एवं बलिदान का संदेश देती है हम सबको मिलकर अपने देशवासियों की मदद करनी चाहिए और देश की विकास मैं अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए निवेदक बाबा फरीद आजाद महानगर अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अलीगढ़