Site icon Pratap Today News

बच्चे की चाह में पति ने पत्नी की कोख में चाकू मार किया घायल

जिला अलीगढ़ में बच्चे की चाह में पति ने पत्नी की कोख में चाकू मारकर घायल करने के बाद घर से निकाल दिया है घायल अवस्था मे पीड़ित महिला ने थाना ऊपर कोट कोतवाली में की शिकायत कार्यवाही न होने पर एसएसपी से पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता द्वारा बताया जा रहा है कि पति जुआ खेलने आदि हो चुका है और जुआ के लिए पैसे न देने पर मारपीट करता है और हद तो तब पार हो गई जब महिला के बच्चा न होने को लेकर घर से निकाल दिया और पुलिस भी कोई कार्यवाही नही कर रही है, पीड़ित महिला की शादी चाहत निवासी ऊपर कोट से आठ साल पहले हुई थी लेकिन बच्चा नही हुआ बच्चे के चाह में पति ने पत्नी को घर से निकाल कर दूसरी शादी की धमकी दे रहा है पुलिस ने भी अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नही की है, इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है

जिला संवाददाता
शब्बन  सलमानी
Exit mobile version