Site icon Pratap Today News

ट्रेन की चपेट में आकर गौमाता हूयी जख्मी बजरंगियों ने पहूंच कर कराया तुरंत उपचार

अलीगढ़ – आज दिनांक 04 मई 2019 को प्रात:-7:00 बजे के करीब नौरंगाबाद छावनी रेलवे लाइन ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक गौ माता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी क्षेत्रवासियों को सूचना मिली तो उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना दी जिसमें मौके पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता व प्रखंड गौरक्षा प्रमुख विष्णु शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत नगर निगम के पशु वाहन द्वारा गौ माता को गौशाला उपचार के लिए भिजवाया और साथ ही जाकर अपने सामने उनका उपचार कराया बजरंग दल के महानगर गौरक्षा प्रमुख गुलशन ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में योगी जी की सरकार है जो प्रमुखता से गौ रक्षा एवं गौ सेवा कर रही है उसके बावजूद भी काफी संख्या में नौरंगाबाद छावनी के निकट ट्रेन की पटरी के निकट गाय घूमती रहती हैं प्रशासन को इसका संज्ञान तत्काल प्रभाव से लेना होगा अन्यथा बजरंगदल माननीय योगी जी को बहुत जल्द एक ज्ञापन देगा जिसमें इनको गोवंश को गौशाला में भिजवाने की मांग प्रमुखता से रहेगी इस मौके पर मौनू पंडित, राहुल सक्सेना, विष्णु कश्यप, सागर, आजाद, विवेक, लकी व अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version