Site icon Pratap Today News

नाबालिक बच्चों को चोरी करने के आरोप में पब्लिक ने जमकर पीटा

अलीगढ़ महानगर के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में रसलगंज चौकी से 50 मीटर दूरी पर चोरी के शक में नाबालिग बच्चों को रोड पर जमकर पीटा बच्चे लोगों से अपनी जान की भीख मानते रहे लेकिन भीड़ में किसी के अन्दर मानवता नही जागी और बच्चों को जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन बच्चो के पास से कोई भी चोरी का समान नही मिला और चोरी के शक में नाबालिक बच्चो पर भीड़ ने हाथ साफ कर लिया और जमकर पीटा है पिटाई के मामलों में पुलिस कार्यवाही न होने से जनपद में मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है, और बही मारपीट के मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है ताजा मामला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी के पुलिस चौकी रसलगंज की है जहाँ नाबालिग बच्चों को पर्स व मोबाइल चोरी के शक में जमकर पीटने के बाद पुलिस के हबाले कर दिया है, आखिर कुंभकरण नींद में सोया पुलिस प्रशासन बड़ी किसी घटना का इंतजार कर रह है

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version