Site icon Pratap Today News

गुनहगारों को सजा देने वाली पुलिस मदद मांगने पर देती है जीवनदान दादा पुलिस

जिला अलीगढ़ में सोमवती अमावस पर्व पर कस्बा सांकरा स्थित हजारा नहर में अपने गांव वालों के संग स्नान करने आई 19 वर्षीय युवती सविता उर्फ सावित्री पुत्री कालीचरन की पुत्री स्नान के दौरान हजारा नहर में डूब गयी जिसको समय रहते वहां मौजूद कुछ लोगों ने देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते उस युवती को नहर में डूबने से बचा लिया गया पुलिसकर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार देकर अग्रिम उपचार हेतु सीएचसी छर्रा भर्ती कराया गया तथा उपचार के समय परिवार जनों को सूचना दी सूचना मिलने पर भाई और पिता मौके पर उपचार केंद्र पहुंचे जिसके बाद युवती को परिजनों के सुपुत्र कर दिया गया कौन कहता है कि पुलिस कभी किसी की मदद नहीं करती अक्सर देखा गया है कि पुलिस की खराब छवि को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने और देखने को मिलती है परंतु ऐसा नहीं है कि सारे पुलिस वाले एक से होते हैं कुछ पुलिस वाले ईमानदार और सच्चे और निडर भी होते हैं जो अपना काम बखूबी से निभाते हैं जिसके चलते समाज में जब भी कोई गुनहगार किसी को सताता है तो वह हमेशा मदद के लिए पुलिस के पास जाता है और पुलिस पूरे मेहनत और ईमानदारी से उस जरूरतमंद की मदद भी करते हैं ऐसा ही एक वाक्य आज दादों पुलिस के द्वारा देखने को मिला जहां एक डूबती हुई युवती को डूबने से बचाकर पुलिस ने उस युवती को एक नया जीवनदान दिया आज समाज को ऐसे ही पुलिस वालों का हौसला बढ़ाना चाहिए की जिससे वह अपना कार्य पूरे लगन मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें

   चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version