Site icon Pratap Today News

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से दहला अलीगढ़

अलीगढ़ के कस्बा टप्पल में मठ मंदिर के पास कूड़े के ढेर पर 4 दिन से लापता 4 वर्षीय बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला कूड़े के ढेर से बदबू आने के बाद हुया खुलासा अलीगढ़ के थाना टप्पल का है मामला शव को परिजनों ने थाने के आगे लगाया जाम सैकड़ों की तादात में मौजूद गांव वासियों ने थाने का किया घेराव आला अधिकारी पहुंचे मौके पर पूरा टप्पल हुआ बंद होने के साथ-साथ आने जाने के सभी साधन किए बंद अधिकारियों से भी नोकझोंक करते हुए गांवबासी व परिजन

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version