Site icon Pratap Today News

ज्ञान महाविद्यालय में नए सत्र पर अखंड शक्तिशाली भारत के लिए हवन आयोजित

अलीगढ़ आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय के ज्ञान भवन में नवीन सत्र के शुभारंभ में नए भारत को शक्तिशाली बनाने,देश की अखंडता व एकता को मजबूत बनाने के लिए विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने शनिवार को हवन आयोजित किया गया हवन का आयोजन राजस्थान से पधारे अनिल राज गुप्ता,मंजूश्री गुप्ता,चेयरमैन दीपक गोयल,अध्यक्षा आशा देवी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ विद्यार्थियों ने गांव गांव तक ज्ञान को प्रचार व प्रसार करने व नए भारत को शक्तिशाली बनाने की कामना के साथ हवन में अपनी आहुति दी इस अवसर पर प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता, उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,डॉ. आभा कृष्ण जौहरी,शोभा सारस्वत,डॉ वी के वर्मा,डॉ एच एस चौधरी,डॉ दुर्गेश शर्मा,डॉ रत्न प्रकाश,व जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय सहित बीएड,डी एल एड ,बीए ,बीएससी,एम.एस. सी.,बीकॉम एम कॉम के प्राध्यापकगण व डी एल एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version