Site icon Pratap Today News

आयकर भवन में इनकम टैक्स वार एसोसिएशन अलीगढ़ के बार रूम का हुआ उद्घाटन

जिला अलीगढ़ में प्रधान आयकर आयुक्त आयकर भवन मेरिस रोड़ अलीगढ़ आयकर भवन में इनकम टैक्स वार एसोसिएशन अलीगढ़ के बार रूम उद्घाटन प्रधान आयकर आयुक्त आनंद शरण सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन बार के सचिव सी.ए सचिन आर्य द्वारा किया गया बार के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा प्रधान आयकर आयुक्त अलीगढ़ और समस्त अधिकारियों के लिए धन्यवाद किया बार रूम के उपाध्यक्ष एडवोकेट सौरभ अग्रवाल,एडवोकेट आर के गुप्ता द्वारा गुलदस्ता भेंट किया और इस मौके पर एडिशनल कमिश्नर योगेश कुमार शर्मा, डिप्टी कमिश्नर राधेश्याम आईटीओ अजनीश मित्तल आईटीओ डीके सिंह ,एडवोकेट आर.के गुप्ता राजीव बंसल, श्रीएलडी वार्ष्णेय, सी.ए अजय बंसल आदि लोग उपस्थित हुए

   चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version