Site icon Pratap Today News

संस्कार भारती जिला अलीगढ़ का सदस्यता अभियान जोरों पर

अलीगढ़ कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती का सदस्यता अभियान महानगर अलीगढ़ में इस समय जोरों पर है संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक ने बताया कि सदस्यता अभियान के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक संस्कार भारती के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिलराज गुप्ता के प्रतिष्ठान लाइट पॉइंट आगरा रोड पर आहूत हुयी इस बैठक में संस्कार भारती के सदस्यता अभियान के बारे में जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि सदस्यों में भारी जोश को देखते हुए 7 जून 2019 तक यह अभियान चलेगा विदित रहे यह सदस्यता अभियान पहले 31 मई 2019 तक पूर्ण किया जाना था जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक के अनुसार इस समय संस्कार भारती की महानगर अलीगढ़ में साईं समिति,ज्योति समिति, उमंग समिति, एकता समिति ,नाट्यवेदम समिति, उत्सव समिति ,नवदुर्गा समिति, शिवम् समिति ,एवं भागीरथी समिति अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं सदस्यता अभियान को लेकर चली बैठक में प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिलराज गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के सदस्य बनकर गौरवान्वित महसूस करें संस्कार भारती कलाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के क्षेत्र में कार्य कर रही है बैठक में मुख्य रूप से विशन चंद्र वार्ष्णेय,मधुबाला गुप्ता,अनिल राज गुप्ता,भुवनेश वार्ष्णेय , त्रिलोकी आस्था,दुर्गेश वार्ष्णेय ,सुनैना गुप्ता,इंदुवाला वार्ष्णेय ,अलका वार्ष्णेय, पूनम विशन वार्ष्णेय ,राकेश शर्मा, राजीव कुमार गुप्ता एलआईसी, अनुज श्रीवास्तव ,वेद प्रकाश मणि, खुशबू वार्ष्णेय,निशा वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version