नगर आयुक्त ने जुमा अलविदा की नमाज़ को लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में घूम कर नमाज़ वाली जगह का निरीक्षण किया
News Editor
अलीगढ़ महानगर में जुमा अलविदा की नमाज़ की व्यवस्थाओं को नगर आयुक्त ने दिया अंतिम रूप मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में घूमे नगर आयुक्त ऊपरकोट क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकधाम सहित नगर निगम की व्यवस्थायें पूर्ण 486 सफाई कर्मचारियों व 45 अधिकारियो कार्मिकों टीम रहेगी मुस्तैद जुमा अलविदा पर प्रातः 5 बजें से आवारा पशुओं का विचरण रहेगा प्रतिबंधित जुमा अलविदा पर ऊपरकोट जामा मस्जिद व जमालपुर ईदगाह सहित पूरे शहर में पढ़ी जाने वाली परम्परागत नमाज़ की व्यवस्थाओं को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में घूम-घूम कर अंतिम रूप दिया नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अधीनस्थों के साथ ऊपरकोट, सराय मियाॅ,तुर्कमानगेट,ईदगाह भुजपुरा बाईपास,जमालपुर ईदगाह, जीवनगढ़,केला नगर मैडीकल रोड आदि क्षेत्रों में मस्जिदों व मुस्लिम लोगों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बात की नगर आयुक्त ने नगर निगम व्यवस्थाओं के लिये बनाये गये चार जोन के सभी नोडल अधिकारी व सहयोगी नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि पम्परागत नमाज़ के लिये नगर निगम स्तर से सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है कल सुबह पेयजल टैंकर नमाज़ से पूर्व लगा दिये जायेगें उन्होनें बताया कि जुमा अलविदा की नमाज़ को दृष्टिगत तशहर में आवारा पशुओं के विचरण पर पूर्णता प्रतिबंध कर दिया गया है जुमा अलविदा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उन्होनें कहा कि नगर निगम हर साल की भांति इस साल भी बेहत्तर से बेहत्तर व्यवस्था जुमा अलविदा की नमाज़ के लिये कराने का प्रयास कर रहा है उन्होनें बताया कि इस बार नगर निगम द्वारा ऊपरकोट, जमालपुर ईदगाह आदि क्षेत्रों में आवारा पशुओं की रोकधाम व व्यवस्था के लिये 45 अधिकारियों,48 सामान्य कार्मिकों,40 नाला गैंग कर्मचारी, 486 सफाई कर्मचारियों,15 टैक्टर, 25 पेयजल टैंकर,05 रोबर्ट लोडर,6 जेसीबी मशीन, 03 जैटिंग मशीन,02 कैटल क्रेचर वाहन,01 बिन वाशर मशीन से लैस टीमों को तैनात किया गया है उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से नगर निगम द्वारा ऊपरकोट व जमालपुर ईदगाह क्षेत्र से 165 कुत्तों को पकड़ा गया है नगर आयुक्त ने रमज़ान मुब़ारक के अंतिम शुक्रवार यानि जुमा अलविदा की शुभकाॅमनायें देते हुये अलीगढ़ में सौहार्द भाईचारा और प्यार हमेशा काय़म स्वच्छ और गंदगी मुक्त बनाये रखने की दुआ करनें की अपील की निरीक्षण में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिवकुमार मुखकर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार शर्मा अधिकारी अभियंता रमाकांत राम प्लांट हेड समय सिंह अहसान रब साथ थे