Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ शाखा कमाल रोड पर मोटरसाइकिल की मार्केट में खड़ी मोटरसाइकिल में वेल्डिंग करते समय लगी आग

अलीगढ़ महानगर के पुराना बस स्टैंड शाह कमाल रोड मोटरसाइकिल की मार्केट में आज सुबह 11:00 बजे एक दुकान पर खड़ी मोटरसाइकिल में वेल्डिंग करते समय आग लग गई आग लगने का कारण मार्केट में अफरा-तफरी मच गई गनीमत यह रही ही वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझाने के लिए ना ही फायर ब्रिगेड और ना ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन प्रश्न यह उठता है इतनी बड़ी मार्केट में आग बुझाने के लिए ना ही किसी प्रकार के फायर गैस और ना ही मिट्टी का प्रयोग किया गया जब कि आग लगी मोटरसाइकिल में पूरी टंकी पेट्रोल से भर रही थी और पास में इतना बड़ा बस अड्डा सैकड़ों की तादात में वहां पर काफी सवारियों का आना-जाना भी लगा रहता है और सैकड़ों की तादात में गाड़ियां भी खड़ी हुई है अब ऐसे में इतनी बड़ी मार्केट में किसी भी दुकानों पर आग बुझाने का साधन ना होना एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है जहां कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात की जाती है और जगह-जगह आग पर काबू पाने के परीक्षण कराए जाते हैं वहां ऐसी घटना एक प्रशन छोड़ जाती है की ऐसे कुछ नासमझ व्यापारी बड़े हादसे को न्योता देने से नहीं चूकते अब देखना है कि आखिर ऐसे लोगों पर प्रशासन लगाम लगा पाता है या नहीं

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version