Site icon Pratap Today News

स्पार्कलिंग फेस ऑफ द ईयर का ऑडिसन 30 मई को युवा वर्ग के साथ महिलाएं भी ले सकेंगी भाग

अलीगढ़ 29 मई हाई स्टाईल फैशन द्वारा इस बार और धमाकेदार तरीके से (मिस्टर,मिस एंड मिसेस स्पार्कलिंग फेस ऑफ द ईयर-2019) का आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी मैरिस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में देते हुए एक पत्रकार वार्ता में आयोजक चारु चौहान व प्रगति चौहान ने बताया कि यह तीसरी स्पार्कलिंग चेम्पियनशिप है,जिसका ऑडिशन 30 मई को शाम 4 से 7 बजे तक,मैरिस रोड स्थित ला- शेफ में लिया जाएगा इस चेम्पियनशिप में युवक,युवती व महिलाएं भाग ले सकती हैं जिसका मुख्य आकर्षण ‘मॉम विद किड्स’ होगा चेम्पियनशिप का ग्रैंड फ़िनाले,30 जून 2019 को डीएस डिग्री ऑडिटोरियम,अलीगढ़ में होगा जिसके सेलेब्रिटी गेस्ट,स्टेंड-अप कॉमेडियन लक्ष्य निगम होंगे प्रेस वार्ता में बताया गया कि इस आयोजन में डी स्टार डांस स्टूडियो,ला सेफ,मदर्स टच स्कूल,रेमंड्स, एएफटीवीआई,प्रतीक मेकओवर, डीएमजी आदि सहयोगी हैं जबकि रेडियो पार्टनर बिग 92.7 एफ़एम होंगे। प्रेसवार्ता में काजल धीरज, मोहम्मद जाविर ,आशीष ग़ोयल आदि मोजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version