Site icon Pratap Today News

50 हजार की पति की जमानत कराने के लिए अलीगढ़ जिला कारागार से चुराई थी महिला ने बच्ची

अलीगढ़ ज़िला कारागार परिसर से अगवा मासूम बच्ची को पुलिस ने गाजियाबाद में बरामद कर लिया है,मामले में पुलिस ने 2 महिला आरोपियों को पकड़ा है,महिला आरोपी ने बताया कि उसका पति पिछले आठ माह से गैंगस्टर के मामले में अलीगढ़ जिला कारागार में सजा काट रहा है जिसकी बेल के लिए पैसे जुटाने को उसने जेल परिसर से बच्ची को अगवा कर उसे 50 हज़ार में गाजियाबाद में बेच दिया था, महिला ने बच्ची को 50 हज़ार में बेच कर पति की जमानत का प्लान बनाया था, लेकिन अलीगढ़ पुलिस ने आगरा से स्कैच टीम बुलाकर आरोपी महिला का फोटो स्कैच शोशल मीडिया के जरिए वायरल कर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद गाजियाबाद के एक व्यक्ति की सूचना पुलिस को सफलता मिली और बच्ची बरामद हो गई,आपको

बता दें विगत 17 मई को आरोपी महिला ने जिला कारागार के गेट से बच्ची को अगवा कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी थी,पति की चाह में बच्ची के अपहरण के बाद भी महिला पति के छुड़ाने में असफल रही और खुद सलाखों के पीछे अपने किये पर पश्चताव कर रही है, मामले में एसपी क्राइम ने बताया कि मासूम बच्चे को चोरी करने वाली व खरीदने वाली महिला दोनों को गिरफ्तार किया है,आरोपी महिला का कहने है कि वह अपने पति को जेल से छुड़ाना चाहती थी इसी लिए मासूम को अगवा किया था

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version