ज्ञान महाविद्यालय व आईटीआई में जीव जंतु रक्षा अभियान का शुभारंभ
News Editor
अलीगढ़ आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान आई टी आई में ज्ञान सामाजिक सरोकार समिति व एन एस एस के संयुक्त तत्वावधान में डी एल एड विभाग के सहयोग से जीव-जंतु रक्षा अभियान के अंतर्गत पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्रों में दाना-पानी परिसर में मंगलवार को रखा गया इस अवसर पर जीव जंतुओं के संरक्षण हेतु संकल्प गोष्ठी प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई संगोष्ठी में डी एल एड प्रशिक्षु उदित कुमार ने ‘एक पक्षी को देखा मैंने’कहानी से संदेश दिया प्रशिक्षु छात्रा मानुषी वार्ष्णेय,निधि सिंह,मृगनयनी गौड़ ने जीव जंतुओं की रक्षा हेतु संकल्प पर विचार रखे।शिवानी ने ओ री चिड़िया रानी कविता सुनाकर भाव विभोर कर दिया प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने इस अभियान को पर्यावरण व प्रकृति के लिए जरूरी बताया।प्रभारी सामाजिक सरोकार समिति डॉ विवेक मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने गौरैया संरक्षण पर चर्चा की।डॉ रत्न प्रकाश ने पर्यावरण व ग्रामीण अंचलों के अपने संस्मरण सुनाए जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने कहा कि”जो भूल रहे है,प्राणि-प्रकृति के प्यार को,वो क्या ख़ाक देख पाएंगे खुशहाल संतान को।”प्राध्यापक आर के शर्मा ने प्रशिक्षुओ से अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तनों में दाना-पानी रखने की अपील की इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,प्रधानाचार्य मनोज वार्ष्णेय, सारस्वत,रवि कुमार,सुमित कुमार,अखिलेश कौशिक,डॉ दुर्गेश शर्मा,रामबाबू,विमल,मुकेश सिंह लख्मीचंद सहित प्राध्यापक व प्रशिक्षु उपस्थित रहे संकल्प संगोष्ठी का संचालन डी एल एड प्रशिक्षु तुलसी कुमार ने किया