Site icon Pratap Today News

खैर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएश्न के संस्थापक जी की पुण्यतिथी मनाई

अलीगढ़ खैर  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएश्न के संस्थापक स्वर्गीय श्री बालेश्रर लाल जी 33वी पुण्य तिथी खैर मे मनायी गयी तथा पुण्य तिथी के बाद ग्रामीण पत्रकारिता दिवस को मनाया। जिसमे पुण्य तिथी के कार्यक्रम मे पहुॅचे पत्रकारो ने श्री स्वर्गीय बालेश्रर लाल जी पुण्य तिथी पर प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की नगर के पलवल रोड स्थित अनाज मण्डी के निकट संजय गाधी कम्पूटर सेंटर पर पुण्य तिथी के कार्यक्रम को आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कौलाश गोयल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारभं पर बालेश्रर लाल जी की प्रतिमा पर पत्रकार अमित शर्मा व अजीत शर्मा द्वारा धूप व ज्योति जला कर प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की पुण्य तिथी के कार्यक्रम मे पहुचे पत्रकारो के द्वारा एक-एक कर फूल माला अपित कर पुण्य तिथी को मनाया पुण्य तिथी के बाद ग्रामीण पत्रकारिता दिवस को मनाया गया। जिसमे पहुॅचे पत्रकारो के द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे पत्रकरो के उत्पीडन के मामलो को उठाया। तथा संचालन कर रहे कैलाश गोयल के द्वारा ग्रामीण पत्रकार एसोसिश्एन के विचारो के बारे मे पत्रकरो को बताया गया कार्यक्रम मे धर्मपाल शर्मा, संजय पाठक, देवेन्द्र चैधरी, उदयवीर सिह,जीतू चैधरी, सुभाष, पंवन,अमित शर्मा, पुनित गोयल, अनमोल बंसल, मुकेश कुमार, चिन्तन गर्ग, अजीत शर्मा, पप्पू खान,दामोदर शर्मा,पंकज चैधरी, रिंकू सिह, पवन गौतम, दुर्गोश शर्मा, सन्दीप शर्मा,विश्वास शर्मा, अमन मलिक, प्रमोद सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे

   चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version