सासनी गेट आगरा रोड एवं ईदगाह डबल टंकी रोड पर कई स्थानों पर पानी की लीकेज की शिकायत पर नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए समस्या का कराया निस्तारण
News Editor
अलीगढ़ महानगर के सासनी गेट आगरा रोड एवं ईदगाह डबल टंकी रोड पर कई स्थानों पर लीकेज व हैंडपंप खराब होने की समस्या के संबंध में क्षेत्रीय नागरिक व ईदगाह कमेटी द्वारा नगर निगम व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायते दर्ज कराई गई थी नगर आयुक्त महोदय द्वारा शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जलकल अभियंता के नेतृत्व में 25 लेबर कर्मचारियों की गैंग लगाकर शाह जमाल डबल टंकी रोड लीकेज को ठीक कराए जाने व 15 हैंडपम्प ठीक कराए जाने का अभियान रविवार को चलाया गया। नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने कहा नगर निगम जन समस्याओं का समय अंतर्गत निस्तारण कराए जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है लेकिन नगर निगम के इस प्रयास को जनसामान्य के सहयोग की महत्व आवश्यकता है उन्होंने कहा व्हाट्सएप पर शिकायत लिखते समय शिकायतकर्ता अपना नाम मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि मौके पर शिकायतकर्ता से संपर्क करने में आसानी रहे