शहर विधायक ने सराय हकीम क्षेत्र में सफाई न होने की डीएम वार रूम पर की पुनःशिकायत का नगर निगम ने किया निस्तारण
News Editor
अलीगढ़ महानगर के सराय हकीम क्षेत्र में सफाई न होने व सरकारी हैडपम्प को गंदगी से मुक्त करने की शहर विधायक संजीव राजा ने डीएम वार रूम पर पुनः दुबारा शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान लिया और नगर निगम को समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए जिसके संदर्भ में नगर आयुक्त सत्यप्रकाश पटेल के कुशल नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने समस्या का त्वरित निस्तारण किया तथा हैडपम्प के रिबोर की कार्यवाही की जा रही है