Site icon Pratap Today News

भोपालगड़ी के जंगल में एक युवक को हत्या कर शव फेंका

अलीगढ़ के कस्बा अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव भोपालगढ़ में एक युवक को हत्या कर सब जंगल में फेंक दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है गांव गोपाल गढ़ी निवासी अरविंद्र पुत्र हरप्रसाद रविवार की सुबह खेतों पर किसी कार्य हेतु गया था जहां अज्ञात व्यक्तियों ने उसे बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी काफी देर बाद घर न पहुंचने पर युवक के परिजन उसे तलाशने हेतु इधर-उधर भटक रहे थे काफी देर बाद अरविंद की पत्नी अपने पति को जंगल की ओर देखने के लिए गई जहां अरविंद के खेत के बराबर अरविंद का मोबाइल व खून से सनी हुई स्थान पर चप्पल आदि पड़ा हुआ देख महिला के होश उड़ गए और वह पति को इधर-उधर तलाश में लगी इसी दौरान एक आम के बाग के सहारे अरविंद मृतक अवस्था में पड़ा देख महिला बिलख बिलख कर रोने लगी सूचना पर मृतक के परिजनों के साथ गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए युवक की मौत की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई सैकड़ों महिलाएं व युवक पुरुष आदि मौके पर पहुंचे जहां मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कार्रवाई की है सूचना पर सी ओ बर्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लेकर कार्यवाही हेतु मृतक के परिजनों कार्यवाही हेतु तहरीर मांगी है

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version