Site icon Pratap Today News

संस्कार भारती द्वारा आयोजित द्वितीय रंगमंच कार्यशाला सम्पन्न

अलीगढ़ हमारी संस्कृति हमारी पहचान रूपी पवित्र ध्येय को लेकर आगे बढ़ रही संस्कार भारती जिला अलीगढ़ द्वारा कलाकारों में नाटक के प्रति जागरूकता लाने एवं नाट्य विधा की बारीकियां सिखाने के लिए स्थानीय कटारा कॉलोनी रामघाट रोड स्थित कृष्णा बुटीक पर चल रही द्वितीय रंगमंच कार्यशाला आज सम्पन्न हो गयी संस्कार भारती जिला अलीगढ़ के जिला संयोजक के भुवनेश आधुनिक के अनुसार संस्कार भारती हमेशा से ही विभिन्न कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन का कार्य करती रही है चाहे साहित्य हो या संगीत ,चाहे वो भूअलंकरण- रंगोली हो या रंग मंच अखिल भारतीय स्तर पर संस्कार भारती इसके लिए अग्रसर है और पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है इसी पवित्र लक्ष्य को लेकर अलीगढ़ में रंगमंच कार्याशालाओं का आयोजन हुआ है द्वितीय रंगमंच कार्यशाला के समापन पर प्रांतीय उपाध्यक्ष सी ए संजय गोयल ,प्रांतीय नाट्य प्रमुख आलोकशर्मा ,प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल राज गुप्ता ,जिला संयोजक भुवनेश आधुनिक , नाट्यवेदम अध्यक्ष चन्द्रहास शर्मा ,नाट्यवेदम महामन्त्री डॉ प्रभातदास गुप्ता एवं कृष्णा बुटीक की संचालिका निरुपमा सिंह ने सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किये सभी कलाकारों ने अपने अनुभव और अभिनय भी सदन के समक्ष प्रस्तुत किये संस्कार भारती ब्रज प्रांत के नाट्य प्रमुख आलोक शर्मा ने इस संबंध में बताया कि कार्यशाला की अपार सफलता देखते हुए और भी कई नाट्यकार्यशालाओं पर कार्य चलेगा

डॉ प्रभात दास गुप्ता ,आलोक शर्मा ,निरुपमा सिंह ,प्रगति चौहान ,आस्था शर्मा,ऋतुराज शर्मा,अनुज श्रीवास्तव ,शिल्पी अनुज,नवनीत कुमार, साक्षी सैनी आदि ने कला गुरु के रूप में इस नाट्य कार्यशाला में अपना सहयोग प्रदान किया इस कार्यशाला में कलाकारों में अभिनय के साथ साथ आंगिक ,वाचिक,सात्विक,वस्त्र विन्यास ,वौइस मोडुलेशन,सेट डिजायनिंग,लाइट डिजायनिंग, नाट्य लेखन, संगीत संयोजन ,नृत्य संयोजन ,नाट्य संयोजन , चेहरे के हाव-भाव, डायलॉग बोलने की कला,वेश भूषा ,रूप सज्जा ,किरदार को अपने में समाहित करने का तरीका विकसित किए जाने का प्रयास रहा इस कार्यशाला के समापन समारोह में प्रांतीय उपाध्यक्ष सी ए संजय गोयल,अनिल राज गुप्ता, आलोक शर्मा, भुवनेश आधुनिक ,डॉ प्रभात दास गुप्ता,डॉ चन्द्रहास शर्मा , निरुपमा सिंह ,ज्योति भारती, अंशिका चौधरी ,दीपांशी चौधरी, टेक्निक प्रभारी अंशुमन सिंह ,राधिका, कृष्ण कान्त भारती, गुंजन कुमारी ,कल्पना भारती, कुमारी ज्योति ,ख़ुशी कुमारी ,रक्षा चौधरी, ऋतिका चौधरी, छाया कुमारी आदि उपस्थित रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version