Site icon Pratap Today News

बॉलीवुड सौंग लव सेक्स धोखा डार्लिंग गाने की पंक्तियों को सच कर दिखाया अलीगढ़ के प्रेमी जोड़ों ने

अलीगढ़ में सेक्स शादी फिर धोखे का मामला सामने आया है, दो बच्चों के बाप ने युवती को अपने झांसे में फंसाकर प्रेमविवाह कर लिया,पांच महीने बाद युवती के दूसरी शादी का पता चला तो प्रेमी ने तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी है, जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस से भी लेकिन युवती को पुलिस ने कोई न्याय नही दिलाया, बता दे कि युवक युवती दोनो ही अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के रहने वाले है और दोनो ही टीवीएस शोरूम में प्राइबेट नोकरी करते थे बही से दोनों को प्यार हो गया, कुछ दिन तो दोनों का प्यार सरचढ़ बोला लेकिन पहले से शादीशुदा सचिन ने यह बात छुपा ली कि वह दो बच्चों का बाप है और चार साल पहले उसकी शादी निशा के साथ हुई और उसके दो बेटे है, वही जब इस बात का पता युवती को चला तो पैरो तले जमीन खिसक गई,और युवती ने थाना गांधीपार्क में मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन पुलिस ने ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है, और युवती ने आज इसकी शिकायत एसएसपी से की है

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version