Site icon Pratap Today News

निखिल माहेश्वरी ने पत्र लिखकर जमीरउल्लाह को याद दिलाई उनकी कसम

अलीगढ़ भाजपा युवा महानगर अध्यक्ष निखिल माहेश्वरी ने पूर्व कोल विधायक हाजी जमीरउल्लाह को पत्र लिखकर उनके उस बयान को याद दिलाया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में अलीगढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी बिजेन्द्र सिंह ही जीतेंगे यदि वह हारे तो मूंछें मुड़ाकर राजनीति छोड़ दूंगा निखिल माहेश्वरी ने पत्र में लिखा है आशा करता हूँ कि आप स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे आपका ध्यान आपकी घोषणा की ओर दिलाना चाहता हूं, जिसमें आपने कहा था कि यदि अलीगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह हारे तो,मूंछें मुड़ाकर राजनीति छोड़ दूंगा तीन दिन बाद 23 मई को मतगणना है, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि रमजान के पाक महीने में आप अपनी घोषणा से नही मुकरेंगे और उस पर कायम रहेंगे और यदि चौधरी विजेंद्र सिंह हारे तो, अपनी मूंछें मुड़ाकर राजनीति छोड़ देंगे निखिल माहेश्वरी ने कहा कि मैं यह पत्र आपको इसलिए प्रेषित कर रहा हूँ कि राजनीति में नैतिकता व विश्वनीयता कायम रहें

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version