आहुति संस्था द्वारा मिट्टी के जल पात्र के पांचवें चरण में गांधीपार्क में 226 पात्रों व प्रत्येक पात्र के साथ एक किलो चिड़िया दाना का वितरण किया
News Editor
अलीगढ़ महानगर में प्रकृति संरक्षण हेतु भीषण गर्मी में पेयजल व्यवस्था के निहितार्थ निरीह पक्षियों के लिए सामाजिक संगठन आहुति द्वारा मिट्टी के जल पात्र वितरण के अभियान के पंचम चरण में आज सोमवार 20 मई 2019 को प्रातः 6:30 बजे अलीगढ़ महानगर के गांधीपार्क में 226 पात्रों व प्रत्येक पात्र के साथ एक किलो चिड़िया दाना का विरतण मुख्य अतिथि मंडलायुक्त श्री अजयदीप सिंह जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ, इस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी नगर राकेश मालपानी जी उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त अजयदीप सिंह जी ने कहा कि प्रकृति के प्रति जागरूकता हेतु ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है बढ़ते प्रदूषण से प्रभावित पर्यावरण का सन्तुलन कायम करने हेतु हमें पशु पक्षियों का संरक्षण करना होगा उन्होंने आहुति के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हम सबका दायित्व है कि हम प्रकृति संरक्षण के लिए जल का संचयन करें तथा वृक्ष लगाएं
अपर जिलाधिकारी नगर राकेश मालपानी जी ने इस अवसर पर कहा कि मिट्टी के जल पात्र वितरण जैसे कार्यक्रम निरन्तर होते रहने चाहिए,इससे समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का विस्तार होता है उन्होंने कहा कि जल को बनाया नहीं जा सकता केवल बचाया जा सकता है जल सृष्टि की अमूल्य निधि है उन्होंने आहुति की अभियान को सराहा व ऐसे पुनीत कार्यों में स्वयं के सहयोग का आश्वासन भी दिया आहुति संगठन के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि हमारे अप्राकृतिक जीवन जीवन जीने के कारण पक्षियों का जीवन संकट में है , हमने जंगल काटे , पोखरों तालाबों को बर्बाद किया कीटनाशक रसायनों का प्रयोग किया,जिस कारण पक्षियों की अनेक प्रजातियाँ लुप्तप्राय हैं हमें समझना होगा हम इनके गुनाहगार है उन्होंने आगे कहा कि अभी तक आहुति सांगठन 732 जल पात्र वितरित कर चुकी है और आज पक्षियों के लिए दाना भी बांटा है आगे भी पर्यावरण रक्षा के ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इस अवसर पर माननीय मंडलायुक्त व अपर जिलाधिकारी नगर का श्यामा तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर महासचिव रवींद्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक अशोक वार्ष्णेय, सह संयोजक पं0 गोपाल शर्मा, डॉ लियाकत अली खां राव , हंसपाल गुप्ता ,शेलेन्द्र वार्ष्णेय, , दीपक जैन, विकास मोहन, विवेक जादौन, सुधाकर कुलश्रेष्ठ एडवोकेट, गिरीश बंसल, निधि शर्मा , राधा शर्मा , कंचन राघव, डी के शर्मा, जगदीश वार्ष्णेय सर्राफ, नवल किशोर सतेंद्र कुमार, हरिओम शर्मा, योगेश शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, सी एम वार्ष्णेय, सुशील वार्ष्णेय, मीरा देवी, , डॉ अभय पचौरी, राकेश अग्रवाल, ललित सागर सैनी, आनंद त्रिपाठी, आयुष वार्ष्णेय, मनोरम वार्ष्णेय, राज रानी शारदा देवी, मेरुन्निसा खालिदा जहां , नीतू शर्मा, पुष्पा गुप्ता, वैभव सैनी, रश्मि वार्ष्णेय, सुनीता वार्ष्णेय, सुषमा शर्मा , मीना अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें