Site icon Pratap Today News

नगर निगम की टीम और एसीएम प्रथम ने खैर रोड स्थित अवैधानिक पानी कनेक्शन वालों पर लगाया जुर्माना जुर्माना कटने के डर से पानी के फर्जी कनेक्शन बालों में मची खलबली

अलीगढ़ महानगर में अवैध पेयजल कनेक्शनों व पॉलीथिन बिक्री पर नगर आयुक्त हुए सख्त एसीएम के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने की छापामार कार्रवाई वसूला भारी जुर्माना अलीगढ़ शहर में दिन-प्रतिदिन गिरते जलस्तर के प्रति अति गंभीर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अवैध पेयजल कनेक्शन करके पेयजल की बर्बादी कर रहे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल जी के निर्देश का प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराए जाने के क्रम में जोनल अधिकारी सभापति यादव के जोन क्षेत्र अंतर्गत अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज बड़ी कार्रवाई नगर निगम द्वारा अवैध पेयजल कनेक्शन धारकों व पॉलिथीन की बिक्री कर रहे लोगों के विरुद्ध की गई इस बड़ी कार्रवाई में जहां ₹75000 की भारी- जुर्माना वसूल किया गया वही दुबारा पॉलिथीन की बिक्री व

पेयजल की बर्बादी करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराए जाने की भी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए जोनल अधिकारी सभापति यादव ने बताया किएसीएम प्रथम जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज खैर रोड स्थित अवैधानिक पानी कनेक्शन के लिए जुर्माना लगाया जिन व्यक्तियों पर जुर्माना लगा हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- रामप्रसाद पुत्र गजाधर ₹4000, मुन्नी देवी पुत्र नन्नू मल ₹4000, विमल पुत्र बाबूलाल ₹3000, कपिल पुत्र डोरीलाल ₹4000 एवं इसके साथ ही गुंजन मेडिकल स्टोर का अवैधानिक पानी कनेक्शन काटा गया
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, सभापति यादव अधीक्षक नगर निगम, विशन सिंह,ऋषि पाल स्वच्छता निरीक्षक नगर निगम मौजूद रहे

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version