Site icon Pratap Today News

राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर रोगों से बचाव के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली

अलीगढ़ में नेशनल वैक्टर डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर रोग से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय अलीगढ़, पूर्व माध्यमिक कन्या पाठशाला दोदपुर, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर खैर रोड अलीगढ़ से रैली का आयोजन किया गया रैली को संबोधित करते हुए डीएमओ डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा बचाव हेतु “क्या करें क्या न करें ” की जानकारी दी गई पिता लोगों से अपने घर एवं आसपास साफ-सफाई रखने पानी खट्टा नहीं होने देने मच्छरदानी में सोने एवं अन्य जल पात्र का पानी साप्ताहिक रूप से बदलने तथा दर्द निवारक दवा नहीं लेने की अपील की गई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामकिशन द्वारा अस्पताल में डेंगू के निशुल्क उपचार की सुविधा मच्छरदानी युक्त 10 वार्ड आरक्षित करने की जानकारी दी गई सीएमओ डॉ एम एल अग्रवाल द्वारा डेंगू मलेरिया से निपटने हेतु आवश्यक कीटनाशक एवं दवा की उपलब्धता की जानकारी देने के साथ डीएमओ को

कार्ययोजना के अनुसार बचाव हेतु निर्देशित किया गया ए एन एम टी सी बन्नादेवी पर उपस्थित आशाओं को डेंगू से बचाव हेतु संवेदी कृत कर प्रत्येक बुधवार के मरीज की रक्त पत्रिका बनाने हेतु डीएमओ डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा निर्देशित किया गया जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भी गोष्ठी रैली आयोजित कर लारवा रोधी दवा का छिड़काव कराया गया इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र की 10 टीमों द्वारा घर-घर जाकर कूलर जल पात्र पानी की टंकी चेक की गई इस मौके पर प्राचार्य गजाला नसरीन, शाइस्ता, डॉक्टर खानचंद, डॉ विजेंद्र, जितेंद्र वार्ष्णेय, मोनू, राजेश गुप्ता, जितेंद्र यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version