Site icon Pratap Today News

आहुति प्रतिनिधिमंडल के साथ नगरायुक्त से अलीगढ़ शहर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक और जन-समस्याओं पर वार्ता करते हुए आहुति संस्था के अध्यक्ष अशोक चौधरी

आहुति के प्रतिनिधिमंडल ने आज अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में अलीगढ़ नगर निगम के नगरायुक्त सत्य प्रकाश पटेल से भेंट कर अलीगढ़ महानगर में चल रही दूध की डेयरियों को महानगर से बाहर करने व कैटिल कॉलोनी बनाने की मांग की आहुति अध्यक्ष ने कहा कि अलीगढ़ महानगर में विद्यमान सैकड़ों दूध डेयरियों के कारण अलीगढ़ के नाले जाम रहते हैं इनके कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है और हज़ारों लीटर पेयजल गोबर बहाने में नित्य बर्बाद हो रहा है आहुति महासचिव रवींन्द्र वार्ष्णेय राष्ट्रीय ने कहा कि दो वर्ष पूर्व भी यह विषय उठाया गया था तब डेयरियों को 15 दिन में अलीगढ़ महानगर से बाहर करने के नोटिस दिए गए थे टैब डेयरियों ने दोमः का समय मांगा था किंतु डेयरियां आज तक बाहर नहीं हुई है और समस्या विकराल होती जा रही है आहुति के संयुक्त महासचिव अशोक वार्ष्णेय ने नगरायुक्त से माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 2007 में महानगर की डेयरियों के सम्बंध में दिए निर्णय के अनुपालन की मांग की नगरायुक्त ने आहुति प्रतिनिधिमंडल को इस दिशा में ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल में अन्य की अतिरिक्त हंसपाल गुप्ता रवि राठी अशोक वार्ष्णेय दीपक जैन मुकेश गुप्ता राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहें

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version