डीपीआरओ ने टीम के साथ टप्पल ब्लॉक के बसेरा में की विकास कार्यो की जांच
News Editor
अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर आज डीपीआरओ सुश्री पारुल सिसौदिया ने टीम के साथ टप्पल ब्लॉक के बसेरा पहुंची और ग्राम में हुए विकास कार्यो,शौचालय, विद्यालय की जांच की तथा निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल की धीमी प्रगति में सचिव व ग्राम प्रधान को कड़े शब्दों में प्रगति तेज करने के निर्देश दिए इसके साथ
ही डीपीआरओ सुश्री पारुल सिसौदिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर टप्पल ब्लॉक के बसेरा में विकास कार्यो व शौचालय का सत्यापन किया है जिसमे स्कूल में सभी व्यवस्थाए सही मिली और इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी