Site icon Pratap Today News

डेढ़ साल पहले हुई नवदम्पत्ति शादी कूलर में अचानक करंट लगने से हुई दोनों की मौत

अलीगढ़ महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला हमदर्द नगर डी में देर रात्रि नवदम्पत्ति की कूलर के करेंट से दर्दनाक मौत हो गई सुबह परिजनों ने दीवार तोड़कर दोनों के शवों को नग्न दशा में देखा तो कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने शव नहीं उठाने दिये वह बिना पोस्टमार्टम के शव देने की मांग कर रहे थे सीओ के समझाने पर भीड़ शान्त हुई और दोनों शवों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी मौहल्ला हमदर्द नगर डी निवासी सलमान 21 वर्षीय पुत्र खचेर खां की शादी डेढ़ साल पूर्व जीवनगढ़ थाना क्वार्सी की 19 वर्षीय तबस्सुम के साथ हुई थी इनके दो माह की पुत्री है सलमान बुलन्दशहर जनपद के कस्बा डिबाई में पैथोलाॅजी लैब चलाता था इसकी पत्नी अपने मायके गई थी और मंगलवार की रात्रि साढ़े बारह बजे सलमान उसे लेकर अपने घर आया पुत्री को बेड पर सुलाने के बाद दोनों पति पत्नी जमीन पर चटाई बिछाकर सो गए कूलर चल रहा था और उसमें किसी तरह विद्युत करेंट आ रहा था इन दोनों में से किसी का पैर कूलर से चिपक गया दोनों की मौके पर ही मौत हो गई सुबह बच्ची की रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग आये और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला परेशान होकर परिजनों ने जंगले में से झांका तो पति पत्नी को जमीन पर नग्न अवस्था मे पड़े देखा सीओ अनिल समानिया के अनुसार प्रथम दृष्टया इन दोनों की विद्युत करेंट से मौत हुई है लेकिन मौत का सही कारण पता करने के लिए शवों का पास्टमार्टम कराया जा रहा है

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version