बिजली विभाग में कर्मचारी ने उपभोक्ता से 2300 की जगह 4800 लेने पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही
News Editor
अलीगढ़ आज बिजली विभाग में बिजली बिल का 2300 तेईस सौ का कुल बिजली का बिल जमा करने गए बिजली उपभोक्ता से विभाग के कर्मचारी ने 4800 रूपये ले लिए लेकिन उपभोक्ता को रसीद 2300 की दी गई इसका कारण पूछ लेने पर विभागीय कर्मचारी ने उपभोक्ता के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज दे डाली और कनेक्शन कटवा देने की धमकी भी दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम से की है ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले सराय हरनारायण में बाबूलाल के पास घरेलू साधारण बिजली का कनेक्शन है बाबूलाल के बेटे मनोज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका पांच महीने का बिजली का बिल बकाया था उनकी कुल धन राशि 2300 थी इसे जमा करने पर वह शुक्रवार को लाल डिग्गी स्थित बिजली विभाग के कार्यालय गया था यहां पर विभागीय लिपिक विकास कुमार टी०जी०2 ने उससे पहले 5000 मांग लिए मनोज को लगा कि यह बिल के साथ पिछला बकाया होगा उसने 5000 दे दिए लेकिन उसे रसीद 2300 की दी गई थी इसका कारण पूछा तो लिपिक विकास कुमार टी0जी02 भड़क गया और गाली गलौज करते हुए उस्से बिजली का कनेक्शन काटने को बोला मनोज कुमार के ज्यादा विरोध करने पर उसे 200 रूपये वापस कर दिए घटना से आहत होकर उपभोक्ता मनोज कुमार ने अपनी पीड़ा अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को उक्त घटना के बारे में अवगत भी करा दिया है किंतु विभाग द्वारा उक्त कर्मचारी विकास कुमार टी0जी02 पर किसी भी प्रकार की अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है मनोज कुमार का कहना है कि अगर विभाग के कर्मचारी विकास पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मैं इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पोर्टल पर करूंगा