Site icon Pratap Today News

एसडीएम इगलास के कड़े तेवर के चलते दौड़ी तहसील की 4 टीमें मौके पर जाकर किये भूमि विवाद की समस्याओं का निस्तारण

अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम इगलास रेनू सिंह के नेतृत्व में तहसील की राजस्व व पुलिस टीम ने आज माकरोल, ख़िरसोल, सिकुर्रा रुदायनपुर गांव में शमशान व चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया इसके साथ ही इगलास एसडीएम रेनू सिंह के निर्देश पर इगलास तहसील के लेखपालों की टीम ने नगला जुझार, सेवनपुर में खतौनी पढ़ने की कार्यवाही की

इसके साथ ही एसडीएम इगलास रेनू सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश मोके पर टीम भेज कर भूमि विवाद से सम्बन्धित जो भी प्रकरण है उनका टीम द्वारा मौके पर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है

     चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version