Site icon Pratap Today News

आईटीबीपी पुलिस के जवान को ओएलएक्स पर एसी बेचने के समय गूगलपे से पैसे लेने के दौरान हुए ठगी का शिकार

अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर ठगी से परेशान सेना के एक जवान ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है, दरअसल मामला यह था की सेना के जवान ने ओ एल एक्स पर एक एसी बेचने के लिए डाला था जिसके लिए ठग ने खरीददार बन जवान को फोन किया, और कहा कि में आपका एसी लेना चाहता हु और आपको गूगल पे के जरिए पैसे दे दूंगा, ऑनलाइन पैसे

देने के बजाय जवान के ही एकाउंट से दस हजार उड़ा दिया, जिसको लेकर जवान ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है, तो पुलिस के आला अधिकारी भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कह रहे हैं, और जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दे रहे है

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version