समाज में व्याप्त बाल विवाह कुप्रथा को रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना गांधी पार्क क्षेत्र के भदेसी गांव में बाल विवाह रुकवाया
News Editor
अलीगढ़ में समाज के व्याप्त बाल विवाह कुप्रथा को रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना गांधी पार्क क्षेत्र के भदेसी गांव में बाल विवाह रुकवाया,इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी को सूचना मिली कि थाना गांधी पार्क क्षेत्र के भदेसी माफी गांव में एक नाबालिग बच्ची का विवाह किया जा रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह तुरंत हरकत में आई और उन्होंने अपनी टीम को इस कार्य में लगा दिया सोमवार को उनकी टीम पुलिस फोर्स के साथ भदेशी गांव पहुंची और जांच पड़ताल की जिसमें उस बच्ची के नाबालिग होने की सूचना सही साबित हुई। जिसके बाद टीम द्वारा बच्ची के परिजनों को विवाह ना करने की हिदायत देते हुए यह विवाह रुकवा दिया गया
इस पूरे कार्य में भदेसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार डायल हंड्रेड की पीवीआर 0732 के राजेंद्र सिंह एवं ओम प्रकाश का विशेष सहयोग रहा,इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी हितेश कुमारी महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक नीतू सारस्वत महिला हेल्पलाइन 181 की रश्मि, सोनम राणा, दुर्गेश मौजूद रहे