Site icon Pratap Today News

सोशल मीडिया पर बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर की गई अशोभनीय टिप्पणी देख पूर्व मेयर का चढ़ा पारा

अलीगढ़ में सोशल मीडिया पर बीजेपी की पूर्व मेयर शकुंतला भारती पर की गई अशोभनीय टिप्पणी – टिप्पणी देख पूर्व मेयर का चढ़ा पारा एसएसपी से की शिकायत,अधिकारियों ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश, पुलिस मामले की जांच में जुटी देहली गेट थाना क्षेत्र का मामला, अलीगढ़ में कट्टर हिंदूवादी बीजेपी से पूर्व में रही मेयर शकुंतला भारती ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की है कि उनको और अन्य 4-5 पदाधिकारियों को सोशल मीडिया (फेसबुक) पर एक असामाजिक तत्व द्वारा आपत्तिजनक शब्दों से टिप्पणी कर उनके मान सम्मान से खिलवाड़ किया है अतः इस संबंध में कार्यवाही की जाए, जिस पर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना देहली गेट में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है और जल्द से जल्द आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है, पूरे मामले पर एसएसपी का कहना है कि इस प्रकरण की शिकायत मिलने के बाद थाना दिल्ली गेट में साइबर क्राइम के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है, जिस नाम से आईडी चल रही है वह ठीक है जल्द से जल्द आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version