Site icon Pratap Today News

डग्गेमार बसों के खिलाफ आज परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने चार घंटे रखा चक्का जाम

अलीगढ़ डग्गेमार बसों के खिलाफ आज परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने चार घंटे चक्का जाम कर विरोध जताया है, कल डग्गामार बस के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंचे बस स्टेशन इंचार्ज लक्ष्मीकांत के ऊपर बस चढ़ा कर मौत के घाट उतारा था जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन डग्गेमार बसें आज भी रोडवेज बस स्टैंड का घूम रहीं थीं जिसको लेकर

YouTube player

परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने किया चक्का जाम कर दिया सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचे बरौली भाजपा विधायक दलवीर सिंह ने कार्यवाही का दिया आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया और पुलिस व प्रशासन से डग्गामार बसों के खिलाफ कार्यवाही करनी की बात कही है, देखना यह होगा क्या पुलिस या प्रशासन की ओर से ऐसे वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी या नहीं, थाना बन्नादेवी के सरसौल बस स्टैंड पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया था

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
FacebookTwitterEmailWhatsAppPrintPrintFriendlyShare
Exit mobile version