Site icon Pratap Today News

हिन्दू जागरण मंच के संजू बजाज ने थाना क्वार्सी क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव से हिन्दू समाज की एक नाबालिक बेटी को मुस्लिम लड़के एक वर्ष पहले ले गया जिसका अभी तक कोई अता पता नही किया थाने का घेराव

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा गांव से हिन्दू समाज की एक नाबालिक बेटी को मुस्लिम लड़के एक वर्ष पहले ले गया जिसका अभी तक कोई अता पता नही उसी परिवार की उसी लड़की की छोटी बहन 16 वर्ष को एक और उसी मुस्लिम परिवार का लड़का 10 मई को ले गया परिवार ने शिकायत की तो मुस्लिम लोग उस गरीब परिवार को धमकाने लगा शिकायत पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता से लड़की को बरामद कर तीन आरोपीयों को

दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया अब तो मुस्लिम समुदाय के काफी लोग इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार को थाना क्वार्सी में ही धमकाकर दबाव में लेकर मुकदमा वापस लेने की बात कहने लगे भाजपा विस्तारक भाई रामेंद्र जी द्वारा सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के संजू बजाज जिलाध्यक्ष मनोज जी महानगर अध्यक्ष युवा अमर कुमार महामंत्री शिवकुमार मंत्री तरुन जी जिला मंत्री सनी जी विक्की वार्ष्णेय टीम के साथ थाना क्वार्सी पहुंचे एवं भाजपा पूर्व महापौर बहन शकुंतला भारती जी युवा मोर्चा अध्यक्ष निखिल जी एवं अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचे जिहादियों की फेवर में आये लोगो को राष्ट्र रक्षकों ने खदेड़ दिया एवं एक लड़का पकड़ लिया जिसके हाथ मे कलावा बंधा हुआ था पूछने पर नाम अनीश बताया रॉड पर ही उसकी मालिश कर कान पकड़कर माफी मांगने एवं कलावा तोड़कर फेंकने के बाद छोड़ दिया यही है लव जिहाद जो आज एक लड़का पकड़ा गया है ये लोग हाथ मे कलावा बांधकर हिन्दू लड़कियों को बर्बाद कर रहे है हम सभी अपनी बहनों को जागरूक करें

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version