Site icon Pratap Today News

सरसौल साई मंदिर में भागवत कथा 21 से

अलीगढ़ सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा पर आगामी 21 मई से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होनें जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल ने साई मंदिर में बताया कि आगामी 21 मई से 29 मई तक, 09 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन वृंदावन के भागवत पीयूष आचार्य संदीप सारस्वत जी के श्रीमुख से नवदुर्गा मंदिर में किया जा रहा है।जिसके उपरांत 30 मई को बाबा का विशाल भंडारा किया जाएगा। भक्तों को अधिक से अधिक भागवत कथा का लाभ देनें के लिए व्यवस्थाये की जा रही हैं। बैठक में सचिव राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, गिरीश गोविल,पंकज धीरज,रवि प्रकाश अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, हरपाल अरोरा, रमन गोयल, नितिन जिंदल ,कमल गुप्ता आदि मोजूद रहे

जिला संवाददाता
शब्बन सलमानी
Exit mobile version