अशोका गुरु ऑर्ट्स एससोसिशन संस्था की मुख्य प्रबंधक एवं समाज सेवी प्रेमलता सिंह ने हरदुआगंज में ब्यूटिशियन सेंटर में औचक निरीक्षण किया
News Editor
अलीगढ़ महानगर में आज अशोका गुरु ऑर्ट्स एससोसिशन रजि.संस्था द्वारा बोहरान मोहल्ला हरदुआगंज में चल रहे ब्यूटिशियन सेंटर में संस्था की प्रबंधक व समाज सेवी प्रेमलता सिंह , कमलेश कुमारी एवं ई. एच.ए से आशीष पॉल जी के द्वारा ब्यूटिशियन की छात्राओं का निरीक्षण किया गया जिसमें ब्यूटिशियन से सम्बंधित लड़कियों से सवाल -जबाब भी किए गए । प्रबंधक प्रेमलता सिंह ने सभी लड़कियों को आत्मनिर्भर रहने, स्वयं के प्रति जागरूक रहने के लिएं प्रोत्साहित किया व आत्मरक्षा के कुछ तरीके भी बताए जिसमें ब्यूटिशियन की अध्यापिका सुधा शर्मा, कमलेश कुमारी, इ.एच.ए.से आशीष पॉल, व सभी छात्राएं उपस्थित रहीं