Site icon Pratap Today News

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल खैर में बड़ी धूमधाम से मदर्स डे मनाया

अलीगढ़ (खैर) आज दिनांक 11.5.2019 को मदर्स डे के शुभ अवसर पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल खैर में विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा बच्चों व सभी उपस्थितजनों का बड़े ही रोचक ढंग से मां के महत्व से परिचय कराया गया इस कार्यक्रम में कक्षा पीजी नर्सरी प्रेप व प्रथम के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने सुंदर नृत्य से सभी का मन मोह लिया बच्चों ने अपनी अपनी माताओं के लिए अपने सुंदर व मनभावन विचार कविताओं के रूप में गाकर व्यक्त किए कार्यक्रम में उपस्थित माताओं के लिए रैंप वॉक लकी गेम आदि

विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनमें सभी उपस्थित मदर्स ने बड़े उत्साह से भाग लिया व विभिन्न पुरस्कार भी जीते विजेताओं में श्रीमती अंजू गोयल श्रीमती पूजा रोहतगी श्रीमती डिंपल अग्रवाल श्रीमती सीमा गौतम श्रीमती रेनू श्रीमती सोनिया अरोरा व श्रीमती अंजू कुमारी रही कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधकगण श्री राजेश गोयल श्री प्रशांत रोहतगी श्री अजय अग्रवाल एवं

प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष चौधरी ने बच्चों व सभी उपस्थित जनों से मां की महत्ता का बड़े ही मनभावन ढंग से वर्णन किया जिसे सुनकर सभी श्रोतागढ़ भाव विभोर हो गए कार्यक्रम के संचालन में प्रीति मानसी हीबा कुसुम कंचन राधा प्रियंका सुशील इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया

चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान
Exit mobile version