वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 479 वीं जयंती पर क्षत्रिय समाज ने 160 यूनिट रक्तदान कर 2018 का रिकॉर्ड तोड़ा
News Editor
अलीगढ़ महानगर में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप जी की 479 वीं जयंती पर महाराणा प्रताप पार्क सुरेन्द्र नगर में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे 160 यूनिट रक्तदान कर 2018 के154 यूनिट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया कार्यक्रम का सुभारम्भ मंडलायुक्त महोदय अजयदीप सिंह ने फीता काटकर और पुष्प अर्पित कर किया एवं महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि क्षत्रिय समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है
और इतिहास को ताजा किया है क्योंकि क्षत्रियों ने हमेशा अपना खून दुसरो की रक्षा के लिये दिया है कोल विधायक अनिल पारासर ने कहा कि रक्तदान शिविर द्वारा महासभा ने महाराणा प्रताप जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है रक्तदान शिविर में पिछले कई सालों से परिवार पति पत्नी द्वारा रक्तदान करने वाले वीरपाल सिंह सुधा सिंह,सुनील सिंह विजयलष्मी सिंह,डॉ अनूप राघव चेतना सिंह,विवेक प्रताप सिंह अखिलेश सिंह,मोहित प्रताप सिंह गवम उनकी पत्नी को मंडलायुक्त महोदय ने स्मृर्ती चिन्ह देकर सम्मानित
किया और मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने अलीगढ़ में चालू हुए नई क्षत्रिय चैनल प्रताप टुडे न्यूज़ को सभी ने दिल से बधाई दी और अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे बीच में एक ऐसा क्षत्रिय चैनल चालू हुआ है जो हमारे क्षत्रिय समाज की आवाज को देश के कोने कोने तक ले जाने का कार्य करेगा और वहीं मौजूद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने अलीगढ़ के क्षेत्रीय चैनल प्रताप टुडे न्यूज़ को बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो अलीगढ़ में तमाम न्यूज़ चैनल है जो तमाम खबरें चलाते हैं लेकिन हमें गर्व है कि हमारे बीच में एक नए क्षत्रिय चैनल प्रताप टुडे न्यूज़ का शुभारंभ हुआ है जिसका हम तहे दिल से मुबारकबाद देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कि यह चैनल रात दिन दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करें और अपने क्षत्रिय समाज का नाम हमेशा रोशन करें
रक्तदान के लिए ठा मलखानसिंह चिकित्सालय की टीम डॉ ए के राजवंशी यतेन्द्र सेंगर ,अक्षय सिंह,रश्मि सेंगर प्रीती गुप्ता,अरविन्द,मंजू,सुभम,वीरपाल सहित ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही रक्तदान मैं राष्ट्रवादी पार्टी प्रत्यासी मनोज चौहान, समाजसेवी हरेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ,प्रदेश संगठन मंत्री डी पी सिंह ,जैकी ठाकुर ,विजेंद्र सिंह चौहान,बँटी ठाकुर,कृष्णा ठाकुर अनिल चौहान, प्रमोद चौहान ,अरुण चौहान सोनू सिंह,मुनेश सिंह,राकेश तोमर डेनी ठाकुर, यतेन्द्र सिंह सेंगर ,ब्रजेश पाल सिंह,अजीत पाल सिंह ,श्रीपाल चौहान,संदीप चौहान,संजीव राघव,पुष्पेंद्र जादौन,सुधीर जादौन ,राहुल सिंह,चेतन राणा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
महाराणा प्रताप पार्क संरक्षण समिति की का कार्यक्रम भी उसी पार्क में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अजयदीप सिंह एवं विशिस्ट अतिथि महाराणा प्रताप जी के 15 वे वंसज कुँवर प्रदीप कुमार सिंह एवं उनके भाई गिरिधर गोपाल सिंह ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया
जिसमे अलीगढ मैं पहली बार लगी महाराणा प्रताप जी मूर्ति मैं दिए गए अंशदाताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके पश्चात रनवीर सिंह,गजराज सिंह सहित 10 लोगो को सम्मानित किया
कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप जी के आदर्शों पर चलने और उनके इतिहास पर प्रकाश डाला कार्यक्रमको डॉ धीरेन्द्र सिंह, ए डी एम वी के सिंह पूर्व मेयर शकुंतला भारती, शुमंत किशोर सिंह ,दीपेंद्र सिंह अवदेश सिंह विहारी जी,शिवनारायण शर्मा जी ने महाराणा प्रताप जी इतिहास पर विचार व्यक्त किये और उनके सर्व समाज के लिए किये गए कार्यो बलिदान को याद किया कार्यक्रम में आये हुए लोगो का धन्यबाद कार्यक्रम संयोजक श्योराज सिंह एवं सहसंयोजक शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने किया तथा संचालन डॉ नरसिंह पाल सिंह ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करने वाले मोहित प्रताप सिंह ने अपने पिता जीस्व अमर पॉल सिंह की स्मृति में 5100 रूपये की सम्मान राशि भूपेंद्र सिंह आर्य को दी कार्यक्रम इंद्रपाल सिंह,डॉ आर पी सिंह,शकर पाल सिंह,नागेंद्र सिंह,पप्पू सिंह,नरेश सिंह,डॉ रक्षपाल सिंह देवेन्द्र सिंह तोमर,साध्वी सुधा सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे