अलीगढ़ लोकसभा प्रत्याशी अलीगढ़ के पूर्व सांसद सतीश गौतम को साझा संग्रह मेरा भी मत पुस्तक के संपादक डॉ ललित उपाध्याय ने बुधवार को भेंट की। बलिया चुनाव प्रचार में जाने से पहले सांसद सतीश गौतम ने मेरा भी मत पुस्तक के संपादक व रचनाकारों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि यह पुस्तक सत्रहवीं लोकसभा के लिए हो रहे मतदान छठवें व सातवे चरण में भी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेगी।उन्होंने पुस्तक संपादक डॉ ललित उपाध्याय की अभिनव सोच को भी महत्वपूर्ण बताया और पुस्तक की चर्चा केंद्रीय नेतृत्व से करने की बात कही।यह पुस्तक लोकतंत्र के महात्योहार में देशभर के12 राज्यों के 51 रचनाकारों की अनूठी पहल है।अलीगढ़ निवासी ज्ञान महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी इस पुस्तक के संपादक डॉ ललित उपाध्याय है। । संपादक डॉ ललित उपाध्याय ने सांसद सतीश गौतम को बताया कि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के निजी सचिव डी प्रशांत रेड्डी(आई ए एस)व उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने पुस्तक की सफलता हेतु शुभकामना संदेश भेजकर मतदाताओं से अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।उन्होंने संपादक व प्रकाशक को बधाई दी है मेरा भी मत पुस्तक की सफलता पर बधाई देने वालो में ज्ञान महाविद्यालय के सचिव व मथुरा रोटरी क्लब के पदाधिकारी दीपक गोयल, प्रबंधक मनोज यादव, प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता, उड़ान अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा, आहुति से रवि राठी,जितेंद्र भारद्वाज,विजय सिंह,आलोक वात्सल्य,नीरज गिरी,काजोल शर्मा,प्रमोद कुमार,नीलम सिंह,लक्ष्मी,नदीम,रेयान,अब्दुल बासित फारुखी, हाथरस से रचनाकार राणा मुनि प्रताप व डॉ पुष्पेंद्र सिंह प्रमुख रहे